बिहार -विधानसभा से सड़क तक हंगामा, विधायकों को घसीटकर बाहर किया गया

 



सोशल मीड़िया पर एक वीड़ियो तेजी से वायरल हो रहा है वीड़ियो लोकतंत्र के मंदिर बिहार विधानसभा का है नीतीश बाबू के राज में एक सिपाही विपक्ष के विधायक को  घसीट रहा है और दूसरा लात मार रहा है दरअसल विधान सभा में 23 मार्च को विपक्ष के सदस्यो के हंगामे और विधानसभा अध्यक्ष के चेंम्बर के बाहर धरना देना के कारण पहली बार राज्य के संसदीय विधानसभा के अंदर पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस ने सदन के अंदर प्रवेश कर विपक्ष के विधायको की जम कर पिटाई की ...और महिला विधायको के साथ जमकर बदसलूकी की गई..

बिहार विशेष सशस्त्र , पुलिस विधेयक ,2021 विधेयक पिछले हफ्ते विधाम सभा में विधान सभा में पेश किया गया जो बिहार BMP का नाम बदलने का प्रस्ताव करता है ... विधेयक अधिक शक्तिया देता है और बगैर वारंट के लोगो को गिरफ्तार करने का अधिकार है…

बिहार में पुलिस बल को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने है 23 मार्च को बेरोजगारी, बढती महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर युवा राजद के कार्यकर्ताओ ने जहां सड़क पर प्रदर्शन किया था वहीं विधायको ने विधानसभा में पुलिस विधेयक का विरोध किया था ..प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था ...

राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों का आरोप है कि सदन में पुलिस ने विपक्षी नेताओ पर हाथ उठाया , साथ महिला विधायको को जबरन सदन से बाहर निकाला गया..

पूर्व मुख्यमंत्री औऱ राजद नेता राबड़ी देवी ने टवीट कर कहा, 'पूर्व मंत्री हमारी महिला विधायक अनिता देवी जी को निर्लज्ज नीतिश कैसे घसीटवा रहे है..इसी क्रम में साड़ी भी खुल जाती है . तुमने आज ये जो चिंगारिया भड़काई हैं, कल यही चिंगारियां तुम्हारे काले काल के काले सुशासन को जला कर भस्म कर देगी . बिहार हिसाब लेगा और जल्द'

छात्र राजद दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है शहरयार खान ने फेसबुक पर लिखा है  नीताश कुमार की हरकत से आज साफ हो गया है कि वे केंद्र सरकार की दमकारी नीतियों के समर्थन किसी दबाव अथवा मजबूरी में नहीं रहे है .. उन्हे खुद ऐसी नीतियों का आइड़ियोलॅाजकिल जैक बना रहना पसंद है

शहरयार खान यही नहीं रुके वह आगे लिखते है कि लोहिया को आर्दश मानने वाला उनके जन्मदिन पर ऐसा वैचारिक घाव कर देगा , सोच से परे है | समाजवादी लोकतांत्रिक विचारधारा का इससे विकृत प्रोडक्ट कोई हो नहीं सकता


Comments

Popular posts from this blog

राणा नौशाद मलूक

हमारी भूल कमल का फूल

बेहतर विकल्प क्या है।।