कोरोना वायरस : दिल्ली मे नाइट कर्फ्यू का एलान, सरकार पर फुटा व्यापारिंयो का गुस्सा।



 आम आदमी पार्टी कर रही है करोनो के नाम पर सियासत दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाये जाने पर दिल्ली के व्यापारियों और स्थानीय लोगो ने दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध किया है लोगो को कहा कि ऐसा मालूम होता है कि दिल्ली सरकार लोगो के साथ मजाक कर रही है।

तहलका की रिर्पोट मुताबिक व्यापार एसोसिएशन से जुड़े पीयूष जैन का कहना है कि क्या रात को कोरोना होता , दिन में नही होता है यानि सुबह 5 बज कर 1 मिनट के बाद कोरोना नहीं होगा।

व्यापारी मनोज गुप्ता का कहना है कि दिल्ली सरकार की आम पार्टी की सरकार ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो भी देश की अन्य पार्टियों की तरह कोरोना के नाम पर सियासत करेगी।
क्योंकि रात को कर्फ्यू लगने से दुकानदार मजबूरी में लोगो को औने - पौने दामो में समान बेचेंगे खासतौर पर वो लोग जिनकी दुकानें घरों में है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बार बार कह चुके है कि लॅाकड़ाउन कोई हल नहीं है । ऐसे में नाइट कर्फ्यू के जरिए मूवमेंट पर थोड़ी रोक लगाने की कोशिश है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस को पॅाजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा हो गया जिसके बाद सरकार को तुरंत ऐसा कदम उठाना पड़ा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार , 5% से कम पॅाजिटिविटी रेट सुरक्षित है।
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर हुए यह कदम उठाया गया है क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी उछाल आया है

Comments

Popular posts from this blog

राणा नौशाद मलूक

हमारी भूल कमल का फूल

बेहतर विकल्प क्या है।।